Suranga Lakmal dismissed KL Rahul and Shikhar Dhawan early to leave India struggling on Day 1 of the first Test encounter at the Eden Gardens in Kolkata. Ranked No. 1 in the world in Test cricket, Virat Kohli’s Indian cricket team will use this series against Sri Lanka to prepare for the long series in South Africa starting January first week in Cape Town. The Lankans, whose current form has been dismal to say the least, will start as the underdogs but India must guard against an attack that has the dangerous Rangana Herath. Sri Lanka have won the toss and have opted to bowl.
श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लकमल ने मैच की पहली ही गेंद पर के एल राहुल को आउट कर दिया। राहुल (00) लकमल की गेंद पर डिकवेला को कैच देकर पवेलियन लौट गए। 08 रन बनकर खेल रहे शिखर धवन को बोल्ड कर लकमल ने भारत को दूसरा झटका दे दिया।,,भारत इस मैच में पांच बल्लेबाजों (धवन, लोकेश, पुजारा, कोहली और रहाणे), एक विकेटकीपर-बल्लेबाज (साहा) और दो ऑलराउंडर (अश्विन-जडेजा) के साथ मैदान में उतर रहा है। ,,इससे पहले टॉस होने से पहले ही मैदान में हल्की बारिश देखने को मिली है। यह बारिश सुबह करीब 8:45 बजे शुरू हुई। बारिश से 04:15 घंटे का खेल बर्बाद हो चुका है और इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लंच कर लिया है। बारिश के कारण सुबह 9 बजे होने वाला टॉस दोपहर 1 बजे किया गया। पहले दिन का खेल 01:45 पर शुरू हुआ, चायकाल दोपहर 03:30 बजे होगा और खेल शाम 05:30 बजे तक चलेगा